Bihar Chief Minister Nitish Kumar made this big announcement in the last rally of the last phase of the election. This is their decision or emotional cards are being speculated. But the political war has intensified. Senior Congress leader P Chidambaram on Thursday claimed that Nitish Kumar had accepted his defeat in the assembly elections by saying this. He alleged that the last election move is a petition of mercy on the failures.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के आखिरी फेज की आखिरी रैली में ये बड़ा ऐलान किया था. ये उनका फैसला है या इमोशनल कार्ड इसके कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन सियासी वार तेज हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को दावा किया कि नीतीश कुमार ने ये बात कहकर विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने आरोप लगाया कि अंतिम चुनाव वाली चाल नाकामियों पर दया की याचिका है
#BiharElection2020 #oneindiahindi